यूपी के ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक भर्ती मेरिट लिस्ट तैयार, जिला स्तरीय कमेटी मेरिट लिस्ट की कर रही जांच।
यूपी के ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक भर्ती मेरिट लिस्ट तैयार, जिला स्तरीय कमेटी मेरिट लिस्ट की कर रही जांच। सूबे की ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक पदो के लिए मेरिट लिस्ट तैयार कर ली गई है। मंगलवार को सभी ब्लॉक से मेरिट को डीपीआरओ कार्यालय भेज दिया गया। जहां पहली से सात सितंबर के बीच जिला स्तरीय कमेटी मेरिट लिस्ट की जांच करेगी। परीक्षण के बाद वास्तवित हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों को आठ से दस सितंबर के बीच नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। महाराजगंज जिले के सभी 882 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की तैनाती की जानी है। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। दो अगस्त से 17 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। जिसमें हर गांव से दस से 25 आवेदन हुए हैं। आवेदन की जांच और उसका मेरिट बनाने का काम ग्राम पंचायत अधिकारियों व प्रधानों ने मिलकर किया। ग्राम पंचायतों ने 24 अगस्त से मेरिट सूची बनाने का कार्य शुरू किया। अधिकांश गांवों में मेरिट बनकर तैयार हो गया है। कुछ में चयन की प्रकिया चल रही है। मेरिट को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 31...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें