अब सूबे के राजकीय इंटर कॉलेज भी होंगे इंग्लिश मीडियम

 अब सूबे के राजकीय इंटर कॉलेज भी होंगे इंग्लिश मीडियम


लखनऊ: सूबे के राजकीय इंटर कॉलेजों को भी अंग्रेजी माध्यम से संचालित किए जाने की योजना है। माध्यमिक शिक्षा विभाग पहले से चल रहे अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक स्कूलों के पास के स्कूल को इंग्लिश मीडियम चलाएगा। प्रदेश में लगभग 900 उच्च प्राथमिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं।अपर शिक्षा निदेशक अंजना गोयल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इन उच्च प्राथमिक स्कूलों की सूची भेज कर कहा है कि इन स्कूलों के पास के माध्यमिक स्तर के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे स्कूलों की पूरी रिपोर्ट एक हफ्ते के भीतर भेजी जाए। ऐसे संभावित स्कूलों को चिह्नित करते हुए उनका नाम, स्कूल में कार्यरत अंग्रेजी से पढ़ाने की योग्यता रखने वाले शैक्षणिक स्टाफ की स्थिति को रिपोर्ट में शामिल किया जाए। 



जिले के स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की योग्तया रखने वाले अध्यापकों का विवरण भी भेजा जाए। वर्ष 2019 में बेसिक शिक्षा विभाग ने एक हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से करने की घोषणा की थी वहीं प्रदेश में लगभग 10 हजार प्राइमरी स्कूल भी इंग्लिश मीडियम चल रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा में भी जहां संभव है, कक्षा नौ से एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम का चलाया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जूनियर हाई स्कूलों में हेडमास्टर के रिक्त 40% पदों को विभागीय परीक्षा एवं 60% पदों को पदोन्नति से भरने की कार्यवाही दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने हेतु PAB बैठक में प्रस्ताव

अलर्ट ⚠️: कल 1 सितम्बर से बदलेगा PF का महत्वपूर्ण नियम, आज ही नहीं निपटाया यह काम, तो हो सकता है आर्थिक नुकसान। अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।

NPCIL में ITI पास उम्मीदवारों के पास है सबसे सुनहरा मौका, विभिन्न ट्रेडों में हो रही हैं भर्तियां।