UPSSSC Lekhpal Recruitment 2021:: यूपी में राजस्व लेखपाल की निकलने वाली है बम्पर भर्तियां, जानिए कब जारी हो सकता है विज्ञापन।
UPSSSC Lekhpal Recruitment 2021:: यूपी में राजस्व लेखपाल की निकलने वाली है बम्पर भर्तियां, जानिए कब जारी हो सकता है विज्ञापन।
सूबे में कई वर्षों से लेखपाल के हजारों पद खाली चल रहे थे जिसके लिए अब जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे नौजवानों में उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर होने वाली लेखपाल भर्ती को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। हजारों स्टूडेंट्स ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के साथ ही लेखपाल भर्ती की तैयारियां करनी शुरू कर दी थी। अब ऐसे में छात्रों को इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के शुरू किए जाने का इंतजार बना हुआ है।
कितने पदों की निकल सकती है रिक्तियां
उत्तर प्रदेश में जल्द ही UPSSSC के द्वारा राजस्व लेखपाल के पदों पर हजारों भर्तियां आयोजित की जानी हैं। इसके लिए यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भी आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की जा चुकी है। आयोग के अनुसार अभी राजस्व लेखपाल के 7,882 पदों को भरा जाना है, अनुमान है कि जल्द ही चकबंदी लेखपाल के पदों की प्रक्रिया को भी अमलीजामा पहनाया जा सकता है।
बता दें कि बीते करीब 2 सालों से यूपी में राजस्व और चकबंदी लेखपाल के हजारों पद खाली चल रहे हैं, जिसके बाद हाल ही में सरकार की मंजूरी मिलते ही राजस्व लेखपाल पदों को भरे जाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा चुकी है।
सितम्बर माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली राजस्व लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को बता दें कि जल्द ही इस भर्ती के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किया जा सकता है, जिसके बाद लेखपाल भर्ती में आवेदन की शुरुआत की जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें