UPJEE 2021: आज से पांच दिनों तक 10 केंद्रों पर होगी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, तीन पालियों में 24985 अभ्यर्थी होंगे शामिल । पढ़े पूरी जानकारी

 UPJEE 2021: उत्तर प्रदेश में 147 राजकीय पॉलिटेक्निक, 19 सहायता प्राप्त और 1200 से अधिक स्ववित्तपोषित पॉलिटेक्निक हैं। गोरखपुर में ही तीन सरकारी और एक अनुदानित पॉलिटेक्निक में करीब सात हजार से अधिक सीटें मौजूद हैं।





उत्तर प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से यूपीजेईई-2021 का आगाज मंगलवार से शहर के दस केंद्रों पर ऑनलाइन होगा। चार सितंबर तक चलने वाली परीक्षा में 24985 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पूर्व पहुंचना होगा।


प्रदेश में 147 राजकीय पॉलिटेक्निक, 19 सहायता प्राप्त और 1200 से अधिक स्ववित्तपोषित पॉलिटेक्निक हैं। गोरखपुर में ही तीन सरकारी और एक अनुदानित पॉलिटेक्निक में करीब सात हजार से अधिक सीटें मौजूद हैं। प्रवेश परीक्षा का प्रथम नोडल अधिकारी राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार और द्वितीय नोडल अधिकारी राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एके मिश्रा को बनाया गया है। तीन पालियों में सुबह आठ से साढ़े दस, दोपहर 12 से ढाई और शाम चार से साढ़े छह बजे तक होगी। 

       अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in से डाउन लोड कर सकते हैं।


निर्धारित केंद्रों पर होगी परीक्षा

साईं कृपा ऑनलाइन सेंटर, जंगल सुभान अली, विमल महिला महाविद्यालय पादरी बाजार, मोनेंटो वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड आजाद चौक, आयुष ऑनलाइन सेंटर जेल बाईपास रोड, शिव ऑनलाइन सेंटर संतोष नगर, कैविलियर अनिमेशन बरगदवां क्रासिंग, वैष्णवी डिजिटल जोन, श्रृष्टि ऑनलाइन, बीआईटी गीडा, गोल्डन फयुचर प्वाइंट


प्रवेश परीक्षा की समय-सारिणी

31 अगस्त से 2 सितंबर तक ग्रुप ए, 3 सितंबर को ग्रुप ई 1 और ई 2 और चार सितंबर को ग्रुप बी, सी,डी, एफ,जी, एच और आई, के 1, के 2, के 3, के 4, के 5, के 6, के 7 और के 8 ग्रुप की परीक्षाएं होंगी।


Covid Protocol के अंतर्गत मॉस्क लगाना अनिवार्य, कक्षा में ले जा सकेंगे सैनिटाइजर

प्रवेश परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष के अंदर एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, पेन के साथ सैनिटाइजर को ले जाने की अनुमति होगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जूनियर हाई स्कूलों में हेडमास्टर के रिक्त 40% पदों को विभागीय परीक्षा एवं 60% पदों को पदोन्नति से भरने की कार्यवाही दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने हेतु PAB बैठक में प्रस्ताव

NPCIL में ITI पास उम्मीदवारों के पास है सबसे सुनहरा मौका, विभिन्न ट्रेडों में हो रही हैं भर्तियां।

यूपी के ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक भर्ती मेरिट लिस्ट तैयार, जिला स्तरीय कमेटी मेरिट लिस्ट की कर रही जांच।