Tokyo Paralympics: भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) स्पर्धा एफ64 में सुमित एंटिलो ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

Tokyo Paralympics: भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) स्पर्धा में सुमित एंटिलो (Sumit Antil) ने एफ64 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने 68.55 मीटर भाला फेंककर विश्व रिकॉर्ड भी कायम करने में सफलता पाई है. भाला फेंक स्पर्धा में सुमित एंटिलो ने एफ64 फाइनल इवेंट में पहले ही प्रयास में 66.95 मीटर का भाला फेंककर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. वहीं, दूसरे प्रयास में सुमित ने 68.08 मीटर का भाला फेंका, इसके अलावा तीसरे प्रयास में उन्होंने 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर अपने लिए गोल्ड मेडल पक्का कर लिया. वहीं, दूसरी भाला फेंक भारतीय खिलाड़ी संदीप चौधरी 62.20 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे. ऑस्ट्रेलिया के मिशल ब्यूरियन ने 66.29 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता, जबकि श्रीलंका के दुलन कोडिथुवाक्कू ने कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई।


पैरालिंपिंक खेलों में भारत का स्वपनिल सफर जारी है।

 जैवलिन थ्रो में सुमित आंतिल ने सोमवार को गोल्डन  
भालाफेंका। एफ64 क्लास के इस खिलाड़ी ने अपने पहले
 हीओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा में
 सोनीपत केगांव खेवड़ा का नाम रोशन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जूनियर हाई स्कूलों में हेडमास्टर के रिक्त 40% पदों को विभागीय परीक्षा एवं 60% पदों को पदोन्नति से भरने की कार्यवाही दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने हेतु PAB बैठक में प्रस्ताव

अलर्ट ⚠️: कल 1 सितम्बर से बदलेगा PF का महत्वपूर्ण नियम, आज ही नहीं निपटाया यह काम, तो हो सकता है आर्थिक नुकसान। अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।

NPCIL में ITI पास उम्मीदवारों के पास है सबसे सुनहरा मौका, विभिन्न ट्रेडों में हो रही हैं भर्तियां।