RRB/RRC Group D Exam 2021: रेलवे GROUP-D परीक्षा से पहले समाने आयी महत्वपूर्ण सूचना, जानिए क्या है पूरी जानकारी

 RRB GROUP-D परीक्षा की कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथियों के शुरू होने से पहले इससे जुड़ी एक बड़ी जानकारी समाने आ रही है। माना जा रहा है कि भर्ती बोर्ड के अनुसार इस एग्जाम से 10 दिन पहले ही उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र के शहर तारीख और शिफ्ट के बारे में सूचित किया जाएगा। 


क्या आपने भी रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप-डी एग्जाम के लिए आवेदन किया था तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इससे जुड़ी बेहद ही अहम जानकारी साझा करने जा रहे हैं जोकि लाखों युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। आरआरबी ने पहले ऐलान कर दिया है कि परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी को लेकर समय पर समय पर उम्मीदवारों को आगाह किया जाएगा। ऐसे में छात्र अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी।


 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों को है परीक्षा का इंतजार 

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D के इन पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2019 के शुरुआत में ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके मुताबिक ग्रुप D के लिए एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। इतने बड़े रिक्तियों की लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रियाओं में से एक मानी जाती है। इन एक लाख से अधिक पदों के लिए होने वाले परीक्षा के लिए छात्रों में भी गज़ब का जोश था और तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है। RRB ने पहले ग्रुप डी परीक्षा को अप्रैल से जून 2021 तक आयोजित करने की बात कही थी, पर कोरोना के वैश्विक संक्रमण के फैलने के कारण इन परीक्षाओं की तिथियों को आगे बढ़ा दी गयी थी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जूनियर हाई स्कूलों में हेडमास्टर के रिक्त 40% पदों को विभागीय परीक्षा एवं 60% पदों को पदोन्नति से भरने की कार्यवाही दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने हेतु PAB बैठक में प्रस्ताव

NPCIL में ITI पास उम्मीदवारों के पास है सबसे सुनहरा मौका, विभिन्न ट्रेडों में हो रही हैं भर्तियां।

यूपी के ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक भर्ती मेरिट लिस्ट तैयार, जिला स्तरीय कमेटी मेरिट लिस्ट की कर रही जांच।