दोआब के जनपद-फतेहपुर के तीन उत्कृष्ट शिक्षको को एडुलीडर्स यूपी-2021 अवार्ड से नवाजा जाएगा। पढ़े पूरी जानकारी

दोआब के जनपद-फतेहपुर के तीन उत्कृष्ट शिक्षको को  एडुलीडर्स यूपी-2021 अवार्ड से नवाजा जाएगा। पढ़े पूरी जानकारी


एडुलीडर्स यूपी-2021:  बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार तथा एडुलीडर्स यूपी-2021 पुरस्कार के लिए दोआब के जनपद फतेहपुर से तीन उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया गया है। चयनित शिक्षक SRG फतेहपुर राधेश्याम दीक्षित, शिक्षाक्षेत्र-अमौली से सर्वेश कुमार और शिक्षाक्षेत्र- हथगाम से सोनू वर्मा का नाम पांच सदस्यीय समिति द्वारा फाइनल किया गया है। साथी शिक्षकों ने चयनित शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।



       पूर्व शिक्षा निदेशक एवं गोरखपुर के वर्तमान जिलाधिकारी श्री विजय किरण आनंद द्वारा फतेहपुर बीएसए संजय कुमार कुशवाहा को भेजे गए पत्र से अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश में एडुलीडर्स यूपी -2021 पुरस्कार हेतु चयनित सूबे के 148 उत्कृष्ट शिक्षकों को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा जनपद गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में  सम्मानित किया जाएगा।

     कार्यक्रम गैलेक्सी ऑडोटोरियम में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस से दो दिन पूर्व 2 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जूनियर हाई स्कूलों में हेडमास्टर के रिक्त 40% पदों को विभागीय परीक्षा एवं 60% पदों को पदोन्नति से भरने की कार्यवाही दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने हेतु PAB बैठक में प्रस्ताव

NPCIL में ITI पास उम्मीदवारों के पास है सबसे सुनहरा मौका, विभिन्न ट्रेडों में हो रही हैं भर्तियां।

यूपी के ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक भर्ती मेरिट लिस्ट तैयार, जिला स्तरीय कमेटी मेरिट लिस्ट की कर रही जांच।